सस्ते में मारुति की कार खरीदने का आखिरी मौका, 8 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि 8 अप्रैल 2025 से उनकी कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी। अगर आप भी मारुति की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सस्ती कीमतों पर कार खरीदने का आपके लिए आखिरी मौका है । कंपनी ने पहले ही मार्च 2025 में यह सूचना दी थी कि अप्रैल से उनकी कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी।

कितनी महंगी होंगी मारुति की कारें?

PunjabKesari

मारुति के अनुसार, कुछ मॉडलों की कीमत में 2500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़ोतरी कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत और ऑपरेशनल खर्चों के कारण की जा रही है।

कौन सी कारों की कीमत बढ़ेगी?

मारुति ने बताया कि उनकी पूरी कारों की रेंज की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है, बल्कि कुछ खास मॉडल्स की कीमतों में ही वृद्धि की जा रही है। इन कारों में शामिल हैं:

PunjabKesari

Fronx

Dzire Tour S

XL6

Ertiga

Wagon R

Eeco

Grand Vitara

किस मॉडल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी?

मारुति ने बताया कि प्रत्येक मॉडल की कीमत में कितनी वृद्धि होगी, इसका विवरण इस प्रकार है:

PunjabKesari

Fronx – 2500 रुपये की बढ़ोतरी

Dzire Tour S – 3000 रुपये की बढ़ोतरी

XL6 – 12,500 रुपये की बढ़ोतरी

Ertiga – 12,500 रुपये की बढ़ोतरी

Wagon R – 14,000 रुपये की बढ़ोतरी

Eeco – 22,500 रुपये की बढ़ोतरी

Grand Vitara – 62,000 रुपये की बढ़ोतरी

कारों की कीमतें बढ़ाने का कारण

मारुति ने इस कीमत बढ़ोतरी का कारण कच्चे माल की बढ़ती लागत और ऑपरेशनल खर्चों में वृद्धि को बताया है। कंपनी ने यह भी कहा कि इन बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा अब बाजार में ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

पहले भी हो चुकी है बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी ने इस साल पहले भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। यह तीसरी बार है, जब कंपनी ने इस साल कीमतों में वृद्धि की है। जनवरी और फरवरी 2025 में भी कंपनी ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई थीं यदि आप मारुति की कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए सस्ती कीमतों पर कार खरीदने का आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि 8 अप्रैल 2025 से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News