गांदरबल में लश्कर का अंडरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, पाक आतंकी की मदद का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 11:42 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक अंडरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुंड निवासी रईस अहमद लोन (22) मोबाइल सिम कार्ड का धंधा करता था। उसने जिले में सक्रिय लश्कर के आतंकवादियों के लिए कई कार्ड पंजीकृत कराए। वहीं जांच के दौरान भूमिगत कार्यकर्ता लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध पाया गया।

PunjabKesari

प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी ने उस पाकिस्तानी आतंकवादी का साथ भी दिया था जो 12 नवंबर को कुल्लन गांव में मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने कहा कि लोन के खिलाफ गैर कानून गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है। इससे पहले कुल्लन के फारूक अहमद शेख को कथित रूप से आतंकवादियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News