''इसी जगह से निकले थे आतंकवादी...'' लश्कर कमांडर ने खोला पाकिस्तान का सबसे बड़ा राज, देखें वीडियो

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 01:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान का झूठ अब बेनकाब हो गया है। लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर ने वीडियो जारी कर 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना द्वारा मुरीदके में उनके आतंकी ठिकाने के तबाह होने की बात स्वीकार की है। वीडियो में उसने बताया कि इस कैंप से कई आतंकवादी निकले हैं। उसने एक नई जगह का भी खुलासा किया, जहां 'दौरा-ए-सुफ्फा' कोर्स के तहत नए आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

लश्कर कमांडर का कबूलनामा

वायरल वीडियो में लश्कर का कमांडर कासिम कहता है, "मैं इस वक्त मुरीदके में मरकज-ए-तैयबा कैंप के सामने खड़ा हूं, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने तबाह कर दिया था।" वह आगे बताता है कि इस ठिकाने का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और यहां एक बड़ी मस्जिद बनाई जाएगी। साथ ही उसने  यह भी दावा किया कि इसी कैंप से कई बड़े आतंकवादी (मुजाहिदीन) निकले थे, जिन्होंने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया। यह बयान पाकिस्तान के उस दावे को सीधे तौर पर खारिज करता है, जिसमें उसने ऑपरेशन सिंदूर में किसी भी तरह के नुकसान से इनकार किया था।

<

>

आतंकियों की नई फैक्ट्री का खुलासा

वीडियो में कासिम तबाह हो चुके मरकज-ए-तैयबा कैंप का खंडहर दिखाता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कासिम ने एक और वीडियो में एक नई जगह का खुलासा किया, जिसे वह आतंकियों की नई फैक्ट्री बता रहा है। वह कहता है,"आज 15 सितंबर है, यह पूरे पाकिस्तान में ऐसी जगह है जहां 'दौरा-ए-सुफ्फा' नाम का कोर्स सिखाया जाता है।" इस कोर्स के तहत नए आतंकियों को घुड़सवारी, तैराकी और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। यह साफ दिखाता है कि पाकिस्तान अभी भी आतंकवादियों को पनाह दे रहा है और नए आतंकियों को तैयार करने में जुटा है।

'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत का बड़ा प्रहार

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक इन मौतों को छिपाए रखा था। लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठन अब फिर से नए आतंकियों की भर्ती में लगे हैं और उनके लिए नए ट्रेनिंग कैंप तैयार कर रहे हैं। इन कमांडरों के कबूलनामे ने एक बार फिर दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर कर दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News