कश्मीर में लश्कर चीफ बेल रहा है रोटियां, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 03:25 PM (IST)

श्रीनगर  : जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट की कामयाबी से परेशान लश्कर-ए-तोयबा ने घाटी में नई साजिश रची है। खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर है कि लश्कर अपने मॉड्यूल को मजबूत करने की कोशिश में लगा हुआ है। आई.एस.आई. के इशारे पर लश्कर ने कश्मीर में आतंक का नया प्लान बनाया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक लश्कर ने बांदीपुरा के 7, छम्ब के 7, जुरा अथुकाम के 5, कुपवाड़ा के 5, लीपा के 7 मंडकोंड के 7 और सोनर के 5 स्थानों की रेकी की है। लश्कर के नए प्लान के मुताबिक जाकिर मूसा और लश्कर का नया चीफ जीनत उल इस्लाम हाथ मिला सकते हैं।


इस बीच जीनत उल इस्लाम का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उसे जंगल में रोटियां बनाते हुए देखा जा सकता है। घाटी से आतंक का खात्मा करने के लिए इससे पहले सेना ने ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ तैयार किया है। इसमें सुरक्षाबलों ने कश्मीर में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की थी। इसमें से कई आतंकी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। इस लिस्ट में लश्कर, हिज्बुल मुजाहिदीन और अल बद्र जैसे संगठनों से जुड़े आतंकी हैं। खुफिया एजेंसियों ने इन आतंकियों की सूची तैयार की थी। इस लिस्ट में जम्मू.कश्मीर के 13 जिलों के आतंकी शामिल थे। इनमें 130 लोकल आतंकी और 128 विदेशी हैं। लिस्ट में सबसे ज्यादा आतंकी कुपवाड़ा और सोपोर से हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News