पीडीपी नेता की हत्या की गुत्थी सुलझी, लश्कर ने रची थी साजिश

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 06:10 PM (IST)

श्रीनगर  : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गत 24 अप्रैल को पी.डी.पी. जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी डार की हत्या में शामिल आतंकियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस के अनुसार आतंकी लश्कर-ए-तोयबा से जुड़े हैं। पुलिस अधीक्षक पुलवामा रयीस भट्ट ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला है कि लश्कर के सक्रिय आतंकी माजिद मीर उर्फ अब्बास निवासी काकापुरा और अश्रफ डार निवासी बाग-ए-त्रिच पुलवामा पी.डी.पी. नेता की हत्या में शामिल हैं। इसके अलावा लश्कर का ओ.जी.डब्लु शाकिर गुगजू उर्फ शाकिर पुज निवासी काकापुरा भी हत्या में शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि अपराध को अंजाम देन के लिए सफेद रंग के तवेरा वाहन (नंबर जे.के.13 सी/0702) का इस्तेमाल किया गया था। वाहन को जब्त कर लिया गया है और साथ ही वाहन के मालिक अस्लम मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एस.पी. ने कहा कि इस संबंध में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। बशीर अहमद नामक इस व्यक्ति ने मृतक द्वारा इस्तेमाल वाहन की आवाजाही और विवरण के बारे में आतंकियों को जानकारी दी थी जिसे गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस ने आतंकियों को पकडऩे के लिए अभियान शुरु कर दिया है। साथ ही उनके सिर पर इनाम की भी घोषणा की गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News