चार्जिंग की झंझट खत्म: Lenovo ने पेश की अनोखी Technology, अब आ गया है धूप से चार्ज होने वाला लैपटॉप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क। Lenovo ने MWC 2025 (Mobile World Congress) में एक नई और अनोखी तकनीक पेश की है। कंपनी ने Yoga Solar PC नाम से एक सोलर-पावर्ड लैपटॉप लॉन्च किया है जो सूरज की रोशनी से चार्ज होकर काम करेगा। यह कदम पर्यावरण को बचाने और टिकाऊ कंप्यूटिंग की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इसके अलावा Lenovo ने Yoga और IdeaPad AI लैपटॉप्स की नई सीरीज के साथ-साथ कई नए सॉफ़्टवेयर और एक्सेसरीज़ भी पेश किए हैं जो यूज़र्स के लिए क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को और बेहतर बनाएंगे।

Yoga Solar PC: बिना चार्जर के चलेगा लैपटॉप

Lenovo का Yoga Solar PC खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो घर के अंदर या बाहर कहीं भी आराम से काम करना चाहते हैं। इस लैपटॉप में सोलर पैनल टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे यह सूरज की रोशनी से अपनी बैटरी चार्ज कर सकता है। इसमें Back Contact Cell टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह पैनल 24% से ज्यादा सौर ऊर्जा को बिजली में बदलने की क्षमता रखता है। यह तकनीक इसे बाकी सोलर डिवाइसेज़ से ज्यादा इफेक्टिव और तेज चार्जिंग में मदद करती है।

PunjabKesari

 

 

सोलर एनर्जी का स्मार्ट इस्तेमाल

Lenovo के इस सोलर-पावर्ड लैपटॉप में Dynamic Solar Tracking System नाम की एक खास तकनीक दी गई है जो लैपटॉप के वोल्टेज और करंट को लगातार मॉनिटर करती है। इससे सोलर पैनल को ज्यादा से ज्यादा एनर्जी को स्टोर करने में मदद मिलती है।

इसके साथ इसमें Solar-First Energy System नाम का एक फीचर भी दिया गया है जो सोलर एनर्जी और बैटरी चार्जिंग को स्वचालित (Automatically) एडजस्ट करता है। खास बात यह है कि यह सिस्टम कम रोशनी में भी चार्जिंग जारी रख सकता है, जिससे लैपटॉप Idle Mode (जब यूजर लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं कर रहा हो) में भी चार्ज होता रहता है।

 

यह भी पढ़ें: Video: भाई ने कंधे पर उठाई दुल्हन, तो दूल्हे राजा ने भी कर डाली Grand Entry, नज़ारा देख भौचक्के हुए मेहमान!

 

डिजाइन और वजन: दुनिया का सबसे पतला और हल्का सोलर लैपटॉप

Lenovo का दावा है कि Yoga Solar PC Concept दुनिया का सबसे पतला और हल्का सोलर लैपटॉप है।

➤ मोटाई (Thickness): सिर्फ 15mm
➤ वजन (Weight): सिर्फ 1.22 kg

इसका मतलब यह हुआ कि यह हल्का और पोर्टेबल है जिससे इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। Lenovo ने इस लैपटॉप को तकनीक और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाने के लिए डिजाइन किया है।

 

PunjabKesari

 

चार्जर की जरूरत खत्म, अब सूरज से मिलेगा पावर

Lenovo का Yoga Solar PC Concept एक क्रांतिकारी तकनीक है जो लैपटॉप की दुनिया में नया ट्रेंड सेट कर सकता है। अब चार्जिंग की टेंशन लिए बिना सूरज की रोशनी में आराम से काम किया जा सकता है। यह लैपटॉप खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो यात्रा (Travel) करते हैं या आउटडोर में काम करना पसंद करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News