नव वर्ष पर वैष्णो देवी यात्रियों को श्राइन बोर्ड देगा उपहार

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 11:16 AM (IST)

जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड माता के भक्तों को नव वर्ष उपहार देने जा रहा है। बोर्ड ने यात्रियों के लिए लंगर व्यवस्था करने की योजना बना रहा है। फिलहाल यह सुविधा ट्रायल बेस पर होगी और अगर कामयाबी मिली तो जल्द ही इसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा।

PunjabKesari

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन सिमरनदीप सिंह ने बताया कि यात्रियों के हित के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि 30, 31 दिसंबर 2018 और 1 जनवरी को ताराकोट मार्ग पर लंगर लगाये जा रहे हैं और कामयाबी मिलने पर इन्हें स्थायी कर दिया जाएगा।PunjabKesari


बोर्ड को झेलनी पड़ रही थी आलोचना
बोर्ड को इस मामले में काफी आलोचना झेलनी पड़ रही थी। हर वर्ष बोर्ड को श्रद्धालुओं के चढ़ावे से करोड़ों की नगदी और आभूषण प्राप्त होते हैं। बोर्ड पर आरोप था कि वो श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कम ध्यान देता है और आज तक उसने कभी एक लंगर भी नहीं लगाया। बोर्ड के चेयरमैन गवर्नर सत्यपाल मलिक और सीईओ सिमरनदीप सिंह ने एक बैठक के दौरान इस महत्वपूर्ण परियोजना को अंजाम दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News