भारत में लॉन्च हुई Lamborghini Urus SE, कीमत है 4.57 करोड़

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 04:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Lamborghini ने अपनी नई Urus SE भारत में लॉन्च कर दी है। इस लग्जरी गाड़ी की कीमत 4.57 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। Lamborghini Urus SE सबसे पहले अमेरिका में लेम्बोर्गिनी लाउंज, न्यूयॉर्क सिटी में लॉन्च की गई थी। यह Urus Performante SUV की सक्सेसर है। कंपनी अगले साल से इस गाड़ी की डिलीवरी देना शुरू करेगी।

PunjabKesari


पावरट्रेन

इस गाड़ी में 4.0-लीटर ट्विन टर्बो चार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। इस इंजन में प्लग-इन-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 25.9 kWh का बैटरी पैक भी लगाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ये कार 800 bhp की पावर और 950 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इस कार को आप 60 किलोमीटर तक प्योर इलेक्ट्रिक मोड में चला सकते हैं। लेम्बोर्गिनी का दावा है कि यह एसयूवी 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 3.4 सेकंड लगती है और इसकी अधिकतम गति 312 किमी/घंटा है।

PunjabKesari


फीचर्स

Lamborghini Urus SE में नए डिजाइन किए गए AC वेंट, अपडेटेड मैटेरियल, नया पैनल और डैशबोर्ड कवरिंग है। इसके अलावा इसमें नई लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो से 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ज्यादा रिस्पॉन्सिव UI है और इसमें एक डेडिकेटेड टेलीमेट्री सिस्टम है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News