BJP और नीतीश की नजदीकी से बेचैन लालू ने की सोनिया गांधी से बात

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 02:29 PM (IST)

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के अंदरखाने बातचीत की अटकलों से राज्य में महागठबंधन के सहयोगियों में बेचैनी पैदा हाे गई है। इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी भी लालू के साथ मौजूद थे।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन से जब लालू और सोनिया की बातचीत के लेकर पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साधी रखी।  नोटबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार जिस तरह खुलकर मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं उसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। उन्हाेंने विपक्षी दलों के भारत बंद या आक्रोश रैली से भी अपनी पार्टी को दूर रखा है।

उनके इस रुख से महागठबंधन के सहयोगियों में बेचैनी है कि कहीं नीतीश फिर से पुराने सहयोगी भाजपा का हाथ तो नहीं पकडऩे जा रहे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने स्वीकार किया कि नोटबंदी का खुलकर विरोध कर रहे राजद और कांग्रेस यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह है जिससे नीतीश एक बार फिर से भाजपा के करीब जाने को मजबूर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News