लालू का भाजपा पर वार- नोटबंदी और GST ने पूरे देश में मचाई तबाही

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 06:52 PM (IST)

रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुद्दे पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए आज कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के लागू करने के निर्णय से पूरे देश के लोग परेशान हैं। यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र की जनविरोधी नीतियों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। मोदी सरकार के एक के बाद एक जनविरोधी निर्णयों से जनता त्राहिमाम कर रही है। 

जीएसटी ने कारोबारियों को मुश्किल में डाला
उन्होंने केन्द्र सरकार को ‘जुमलेबाजों की सरकार’ करार दिया और कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़े ने नोटबंदी से कालेधन को निकालने के केन्द्र के फैसले पर सवालिया निशान लगा दिया है। नोटबंदी ने पूरे देश को कतार में खड़ा कर दिया। राजद सुप्रीमों ने जीएसटी से होने वाले नुकसान गिनाते हुए कहा कि जीएसटी ने कारोबारियों को मुश्किल में डाल दिया है। कारोबारी कारोबार करें या अपने कारोबार का जटिल हिसाब-किसाब रखें। उन्होंने कहा कि जीएसटी से कारोबारियों को अपनी कमाई में बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News