लालू की बेटी को लोगों की सलाह, 'सांसद' या 'नोटबंदी' रखे अपने बेटे का नाम

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती बुधवार को संसद अपने बेटे के साथ पहुंची। मीसा बजट वाले दिन अपने 5 महीने के बेटे को भी संसद लेकर आई थी। संसद में लोगों ने मीसा को सलाह दी कि उनके बेटे का नाम संसद रख लेना चाहिए, क्योंकि उनके बेटे का जन्म मीसा के राज्यसभा सांसद बन जाने के बाद हुआ था। लालू प्रसाद यादव जब वर्ष 1974 में मैनटेंनेंस ऑफ इंटरनल सिक्यूरिटी एक्ट के तहत जेल गए थे, तभी मीसा का जन्म हुआ था, तो ऐसे में लालू ने उनका नाम मीसा रखा था।

मीसा भारती अपने बेटे को शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी लेकर पहुंची थीं। भारती ने उस वक्त कहा था कि मैं इसे लगातार संसद लेकर आती रहूंगी, अगर ऐसा नहीं किया तो इसे खाना कैसे खिलाऊंगी। कुछ सांसदों और पत्रकारों ने उसका नाम नोटबंदी रखने का सुझाव दिया था। भारती साल 2014 का लोकसभा चुनाव पाटलीपुत्र से हार गई थी, उसके बाद उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया था। लालू के नाती के अलावा संसद की दर्शक दीर्घा में बैठकर अपने पिता अरुण जेटली को बजट पेश करते हुए सोनाली जेटली भी देख रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News