बीजेपी का जय श्री राम वाला नारा है महिला विरोधी: लालू

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आए बीजेपी पर अलग-अलग तरह से तंज कसते रहते हैं। इस बार उन्होंने श्रीरान के नारे को लेकर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की ओर से लगाये जाने वाले जय श्रीराम के नारे को महिला विरोधी बताया है। 


लालू ने किया टवीट
उन्होंने ट्वीट करके ये बात कही कि  बीजेपी और संघ के लोग राम के नाम के साथ मां सीता का नाम नहीं लेते हैं।उन्होंने  खुद को सच्चा हिंदू बताते हुए लिखा कि हम सीता-राम, सीता-राम' करते हैं और बीजेपी जय श्रीराम। बीजेपी व आरएसएस महिला विरोधी है इसलिए माता सीता को छोड़ देती है। सीता है तो राम है, राम है तो सीता।


एक बार फिर लालू ने दिया विवादों को जन्म
बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कई सारी नई योजनाओं की शुरुआत की है। यूपी चुनाव के दौरान विज्ञापनों में भी बीजेपी ने महिलाओं को महत्व दिया है। अपने इस बयान से एक बार फिर से लालू ने विवादों को जन्म दिया है। उनके इस विवादित बयान का अभी तक बीजेपी की ओर से कोई उत्तर नहीं दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News