लालू ने खोजा अपनी परेशानियों को दूर करने का उपाय, सत्तापक्ष ने खड़ा किया सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 11:48 AM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों मुसीबतों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ उन्हें अपनी राजनीति भविष्य की चिंता सता रही है वहीं दूसरी तरफ उन्हें जांच एजेंसियों द्वारा अपने परिवार से की जा रही पूछताछ का भी डर है।

लालू प्रसाद यादव ने इन सब मुसीबतों से बचने का एक उपाय खोजा है। वह एक बाबा जी की शरण में जा पहुंचे हैं। लखनऊ के रहने वाले शंकर चरण त्रिपाठी को लालू ने अपनी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया है। त्रिपाठी सेल्‍स टैक्‍स डिपार्टमेंट के अधिकारी रहे हैं।

कहा जा रहा है कि लालू शंकर चरण त्रिपाठी से बहुत प्रभावित हैं। 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव के पहले त्रिपाठी ने भविष्यवाणी करते हुए रंगीन कुर्ता ही पहनने की सलाह दी थी। उनकी इस भविष्यवाणी के बाद लालू का विश्वास उन पर अटूट हो गया था। 

सत्तापक्ष ने खड़े किए सवाल 
लालू द्वारा पंडित शंकर चरण त्रिपाठी को बिना किसी राजनीतिक अनुभव के पार्टी प्रवक्ता बनाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि लालू तंत्र-मंत्र के सहारे सत्ता वापसी चाह रहे हैं लेकिन अब यह नामुमकिन है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News