लक्षद्वीप प्रशासन ने मछली पकड़ने वाली नौकाओं में सरकारी अधिकारियों को तैनात करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 07:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लक्षद्वीप प्रशासन ने कुछ नए फैसले लेते हुए कहा है कि खुफिया जानकारी जुटाने के लिए अब स्थानीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर सरकारी अधिकारियों को तैनात किया जाए। इससे द्वीपों तक पहुंचने वाली यात्री नौकाओं और जहाजों की जांच तेजी से की जा सकेगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाकर जहाज के बर्थिंग पॉइंट और हेलीबेस की सुरक्षा को भी मजबूत करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा प्रशासन ने साफ-सफाई और इसके प्रबंध को लेकर भी नया आदेश जारी किया है, जिसमें द्वीपों के लोगों को कहा गया है कि वह नारियल के खोल, पेड़ के पत्ते, नारियल की भूसी, ट्रंक आदि को सार्वजनिक स्थानों के आसपास वैज्ञानिक रूप से निपटाएं। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजाली ने यह भी कहा है कि स्थानीय मछुआरों को ट्रेनिंग दी जाए कि समुद्र में संदिग्ध वस्तुओं की आवाजाही की रिपोर्ट किस तरह की जाती है। इससे सुरक्षा एजेंसियों को बहुत सहयोग मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News