भागलपुरः बदमाशों के हौसले बुलंद, एक ही रात में दो ATM से उड़ाए लाखों

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 10:50 AM (IST)

पटनाः बिहार में लगातार अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते दिखाई दे रहे है कि एक ही रात में भागलपुर जिले के दो एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नकदी लेकर फरार हो गए। 

पहला मामला इशाकचक थाना क्षेत्र के मिरजानहाट रोड का है, जहां एसबीआई के एटीएम से अपराधियों ने 25 लाख 88 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। वहीं दूसरी तरफ सबौर ब्राह्मण टोला एनएच-80 के पास केनरा बैंक के एटीएम से 5 लाख 3 हजार रूपए लूट लिए। 

बता दें कि एसबीआई एटीएम केन्द्र पर इशाकचक थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव पुलिस के साथ पहुंचे। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है। दूसरी तरफ केनरा बैंक के एटीएम में चोरी की सूचना मिलते ही पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार मामले की छानबीन कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News