लाहौल-स्पीति की पंचायत ने लगाई पर्यटन गतिविधियों पर रोक, ये है वजह
punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 12:07 PM (IST)

हिमाचल डेस्क: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की सिस्सू पंचायत ने सिस्सू के नर्सरी और झील के किनारे सभी ढाबे, रेस्तरां और पर्यटन गतिविधियों पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी है। इसके साथ ही पंचायत ने किराना की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 10 से 11 और शाम 4 से 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है। ऐसा जनजातीय क्षेत्र चंद्राघाटी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार सामने आने के बाद किया गया है। खांगसर महिला मंडल ने रविवार से 12 दिन तक सभी व्यापारिक संस्थानों और आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
इसी कड़ी में सिस्सू पंचायत ने मंगलवार को ठोस कदम उठाते हुए 25 नवंबर तक ढाबे, रेहड़ी-फडी, होटल, गेस्ट हाउस व होमस्टे सहित बाहरी लोगों के गांव में आने पर रोक लगा दी। सिस्सू पंचायत की प्रधान सुमन ठाकुर ने कहा कि यह रोक कोरोना मामलों के लगातार बढ़ने के कारण लगाई गई है। पंचायत ने कहा कि महामारी के चलते घाटी में न आएं और पंचायत के निर्देशों का पालन करें। जिला परिषद अध्यक्ष रमेश रुआलवा ने कहा कि तापमान घटने और ठंड का मौसम शुरू होते ही लाहौल-स्पीति में तेजी से संक्रमण फैल रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Pitru Paksha: धार्मिक ग्रंथों से जानें, पितृ पक्ष में Shopping करना क्यों होता है अशुभ ?

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद

आज का राशिफल 4 अक्टूबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा