दिल्ली मेट्रो में लेडी चोर गैंग सक्रिय

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 01:27 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली मैट्रो में लेडी चोर गैंग की सक्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ये चोरनियां छोटे-छोटे बच्चों के साथ मैट्रो में सफर करती हैं और यात्रियों की जेब से मोबाइल फोन और पर्स साफ कर देती हैं। हालांकि मैट्रो पुलिस इस गैंग की सदस्याओं को हर साल पकड़ती है लेकिन इनकी गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगा पा रही है। इससे मैट्रो में सफर करने वाले यात्री खासे परेशाान हैं।

पब्लिक प्रोटैक्शन मूवमैंट आर्गेनाइजेशन के डायरैक्टर जीशान हैदर की ओर से दायर आर.टी.आई. में इस बात का खुलासा हुआ है कि ये चोरनियां वर्ष 2006 से सक्रिय हैं। 2006 से लेकर 2008 तक हर साल सिर्फ एक-एक लेडी चोर ही पुलिस के हत्थे चढ़ी। इसके बाद यह ग्राफ लगातार बढ़ता गया। 2009 में 9, 2010 में 4, 2011 में 19, 2012 में 11, 2013 में 23, 2014 में 18, 2015 में 44, 2016 में 31 और 2017 में 46 लेडी चोर दिल्ली मैट्रो में पकड़ी गईं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News