Lado Lakshmi Yojana: खुशखबरी! अब महिलाओं को मिलेंगे हर महीने ₹2100, जानें किसे मिलेगा योजना का लाभ?

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 09:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क। हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचकूला से ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2,100 की वित्तीय सहायता मिलेगी जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

किसे मिलेगा योजना का लाभ?

यह योजना उन महिलाओं के लिए है जिनकी उम्र 23 साल या उससे अधिक है। इसका लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय ₹1 लाख से कम है। इसके अलावा जो महिलाएं या उनके पति किसी अन्य राज्य से शादी के बाद हरियाणा में 15 साल से स्थायी रूप से रह रहे हैं वे भी इस योजना का फायदा उठा सकती हैं।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी:

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर अजीब घटना: फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्री की पैंट में घुस गया चूहा, कर दिया 'बाइट अटैक'!

परिवार पहचान पत्र (PPP)

हरियाणा में 15 साल से अधिक का निवास प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र (सालाना आय ₹1 लाख या उससे कम)

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में इस योजना का शुभारंभ करने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की और शाम को हरियाणा राजभवन में कुलपतियों के साथ भी एक बैठक की। यह योजना धीरे-धीरे पूरे राज्य में लागू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News