गोवा विशेषज्ञों की मांग-स्तनपान कराने वाली माताओं को प्राथमिकता पर लगे वैक्सीन, ताकि बच्चे रहें सुरक्षित

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा सरकार द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की है कि स्तनपान कराने वाली माताओं को कोरोना वायरस की ‘तीसरी लहर' की आशंका के मद्देनजर प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए जिसके बारे में डॉक्टरों का मानना ​​​​है कि यह अन्य आयु समूहों में से बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित कर सकती है। गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) के डीन एवं समिति के प्रमुख डॉ. शिवानंद बांडेकर ने कहा कि तीसरी लहर के दौरान संक्रमित माताओं से बच्चों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है। समिति की बैठक में भाग लेने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को स्तनपान कराने वाली माताओं और बीमारियों से पीड़ित माताओं को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 

गोवा सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 3.5 लाख से 4 लाख बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं और 2.5 लाख बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं। डॉ बांडेकर ने कहा कि समिति की यह सिफारिश मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अध्यक्षता वाले कार्यबल के समक्ष रखी जाएगी। GMCH के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जगदीश काकोदकर ने कहा कि गोवा में पहली लहर में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से सात से आठ प्रतिशत मरीज बच्चे थे। दूसरी लहर के दौरान यह संख्या बढ़कर करीब 12 फीसदी हो गई। उन्होंने कहा कि यही स्वरूप पूरे भारत में देखा गया है।

 

काकोदकर ने कहा कि समिति ने यह भी प्रस्तावित किया कि नवजात ICU बेड की संख्या बढ़ाई जाए और तीसरी लहर की स्थिति में मरीजों की देखभाल के लिए उत्तर और दक्षिण गोवा जिले में प्रत्येक में एक समर्पित बाल चिकित्सा अस्पताल स्थापित किया जाए। डॉ काकोदकर ने कहा कि समिति ने यह भी सुझाव दिया कि वयस्कों के 50 प्रतिशत आईसीयू बिस्तरों को बाल चिकित्सा आईसीयू बिस्तर में परिवर्तित किया जाए। बांडेकर ने कहा कि समिति ने तीसरी लहर के दौरान बच्चों के उपचार प्रोटोकॉल पर भी चर्चा की। काकोदकर ने कहा कि गोवा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News