श्रम मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े, बताया- 30.4 करोड़ श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर किया पंजीकरण

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: श्रम मंत्रालय ने संसद में गुरुवार आंकड़े जारी किए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 1 दिसंबर, 2024 तक करीब 30.4 करोड़ असंगठित श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 26 अगस्त, 2021 को असंगठित श्रमिकों (एनडीयूडब्ल्यू) का एक विस्तृत राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने के मकसद से इस पोर्टल को लॉन्च किया था। इस पोर्टल का मकसद असंगठित श्रमिकों को स्व-घोषणा के आधार पर एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर प्रदान करके उनका पंजीकरण और समर्थन करना है। ग्रामीण क्षेत्रों से पंजीकरण की संख्या 27.22 करोड़ है।

अब तक विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों की 12 योजनाओं को ई-श्रम के साथ एकीकृत या मैप किया जा चुका है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि, पीएम आवास योजना समेत अन्य शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News