कूनो राष्ट्रीय उद्यान: 8 में से 2 और अफ्रीकी चीते बड़े बाड़े में पहुंचे, दो महीने बाद छोड़ेंगे जंगल में
punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 10:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सितंबर के मध्य में नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए आठ अफ्रीकी चीतों में से दो और चीतों को रविवार को पृथक-वास क्षेत्र से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया। इसी के साथ अब तक पांच चीतों को पृथक-वास क्षेत्र से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित किया जा चुका है।
MP | Two female Namibian cheetahs, earlier quarantined, were today released into a bigger enclosure under the supervision of experts: DFO of Kuno National Park, Prakash Kumar Verma pic.twitter.com/vaJrEAfMJO
— ANI (@ANI) November 27, 2022
कूनो राष्ट्रीय उद्यान के वन मंडल अधिकारी प्रकाश कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि आज दो और चीतों को 71 दिन बाद पृथक-वास क्षेत्र से बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों मादा चीता हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले दो चीतों को पांच नवंबर को और एक चीते को 18 नवंबर को पृथक-वास क्षेत्र से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित किया गया था। उन्होंने कहा कि वहीं, बाकी तीन चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से जल्द ही बड़े बाड़ों में स्थानांतरित किया जाएगा। वर्मा ने बताया कि बड़े बाड़े में स्थानांतरित किए जाने के एक या दो महीने बाद इन चीतों को जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 17 सितंबर को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक मंच से ‘लीवर' घुमाकर लकड़ी के पिंजड़ों के दरवाजे खोलकर इन चीतों को विशेष बाड़ों में पृथकवास में छोड़ा था। वर्ष 1952 में भारत में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था।