कुमारस्वामी ने दिया राज्य में निवेश प्रक्रिया सरल बनाने का आश्वासन

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 10:52 PM (IST)

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को कारोबारी समुदाय को इस बात का आश्वासन दिया कि वह निवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त करेंगे। 

मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन तब दिया जब इंफोसिस के सह - संस्थापक कृष गोपालकृष्णन के नेतृत्व में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल उन्हें 12 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम ‘ इंडिया इनोवेशन समिट ’ के लिए निमंत्रण देने उनके घर गए। एक सरकारी बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने कुमारस्वामी के साथ राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में निवेश पर चर्चा की। 

कुमारस्वामी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनकी सरकार विभिन्न जिलों में उद्योग लगाना चाहती है। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित भी किया। इसकी प्रतिक्रिया में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वे राज्य में निवेश को लेकर अपनी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News