Kulhad Pizza couple: MMS लीक, ट्रोलिंग, धमकियां... विवादों में आए कुल्हड़ पिज्जा कपल ने छोड़ा भारत, बच्चे को लेकर UK हुए शिफ्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 06:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पंजाब जालंधर के पॉपुलर 'Kulhad Pizza' कपल, सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर, जो अपनी पारंपरिक कुल्हड़ में पिज्जा सर्व करने के अनोखे आइडिया के लिए प्रसिद्ध हैं। एक रिपोर्ट्स के अनुसार कपल ने पंजाब (भारत) छोड़ दिया है और अपने बेटे के साथ यूनाइटेड किंगडम (UK) में एक नई शुरुआत करने का फैसला लिया है। यह कदम महीनों तक चली विवादों, ऑनलाइन ट्रोलिंग और जान से मारने की धमकियों के बाद उठाया गया है, जिनका उनके जीवन और बिजनेस पर गहरा असर पड़ा।
सहज और गुरप्रीत ने पहले अपनी अनोखी फूड पहल के लिए पंजाब के जालंधर में बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी। हालांकि, उनकी प्रसिद्धि जल्द ही दुख में बदल गई जब उन्हें लगातार ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा। उनका विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने एक एयर राइफल के साथ अपनी फोटो शेयर की, जिसके बाद उन पर गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा और पुलिस केस दर्ज किया गया। हालांकि उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन इस घटना ने भारी आलोचना को जन्म दिया।
कपल को और भी मुश्किलें तब आईं जब उनके रेस्तरां के एक कर्मचारी ने उनकी निजी और आपत्तिजनक वीडियो लीक कर दीं। पहले तो कपल ने इन वीडियो की प्रामाणिकता से इनकार किया और इन्हें फर्जी बताया, लेकिन इसके बाद एक और वीडियो सामने आया, जिससे सार्वजनिक गुस्सा और बढ़ गया। इस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद उनके पूर्व कर्मचारी तनिषा वर्मा को गिरफ्तार किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।
इसके अलावा, कपल को निहंग सिखों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, जिन्होंने उनके रेस्तरां के बाहर प्रदर्शन किया। रिपोर्ट के अनुसार, निहंगों ने सहज से उनकी पगड़ी लौटाने या अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना बंद करने की मांग की, यह आरोप लगाते हुए कि लीक हुई वीडियो ने बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाला है।
वहीं अब "Kulhad Pizza" कपल, सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर, ने भारत छोड़कर इंग्लैंड में बसने का फैसला किया है। कपल अपने बेटे वारिस के साथ देश में अपने कारोबार को छोड़कर इंग्लैंड शिफ्ट हो गया है। गुरप्रीत कौर की बेटे के साथ एयरपोर्ट पर जाते हुए एक वीडियो सामने आई है, जिससे यह साफ हो गया है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल ने पक्के तौर पर इंग्लैंड जाने का निर्णय लिया है।