रक्षाबंधन के दिन दो जवान शहीद, 10 सैनिक घायल, सीमा पर हाई अलर्ट, LOC पर सर्च ऑपरेशन तेज
punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 08:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कुलगाम (जम्मू-कश्मीर)। जब देश रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाई-बहन के रिश्ते को मना रहा था, उसी वक्त जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल क्षेत्र में भारतीय सेना आतंक के खिलाफ एक बड़े और लंबे ऑपरेशन में जुटी हुई थी। ऑपरेशन 'अखल' को शुरू हुए 9 दिन बीत चुके हैं, लेकिन घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों में छिपे आतंकियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है।
भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद, 10 घायल
इस अभियान में दो बहादुर सैनिक, हवलदार प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ने वीरगति प्राप्त की है। वहीं, करीब 10 जवानों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बीती रात हुए ज़बरदस्त धमाकों और भारी गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहला दिया। सुरक्षाबलों ने अब तक कम से कम दो आतंकियों को ढेर कर दिया है, और एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है।
खुफिया सूचना से शुरू हुआ ऑपरेशन
कुछ दिनों पहले सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि कुलगाम के अखल गांव के जंगलों में सशस्त्र आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और CRPF ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यह मिशन धीरे-धीरे कश्मीर के इतिहास में सबसे लंबे चलने वाले एनकाउंटर में तब्दील होता जा रहा है।
Operation AKHAL, Kulgam | Lance/Naik Pritpal Singh and Sepoy Harminder Singh made supreme sacrifice.
— ANI (@ANI) August 9, 2025
Indian Army expresses deepest condolences and stands in solidarity with the bereaved families. Operation continues: Chinar Corps, Indian Army pic.twitter.com/WtabIZ6Mf0
आतंकियों के छिपने के लिए गुफाएं बनी चुनौती
सूत्रों की मानें तो आतंकी इलाके की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाते हुए गुफाओं और घने जंगलों में छिपे हुए हैं। इस वजह से सर्च ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। रातभर की फायरिंग और भारी विस्फोटों के बावजूद ऑपरेशन में रुकावट आ रही है क्योंकि आतंकी बेहद संगठित तरीके से छिपे हुए हैं और जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।
सीमा पर भी हाई अलर्ट, LOC पर सर्च ऑपरेशन तेज
सिर्फ कुलगाम ही नहीं, बल्कि एलओसी के आसपास के इलाकों में भी सेना ने सघन तलाशी अभियान चलाया है। यहां भी 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को LOC के पास मार गिराया है।
चिनार कॉर्प्स कर रहा पल-पल की जानकारी साझा
ऑपरेशन की प्रगति को लेकर चिनार कॉर्प्स लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर अपडेट साझा कर रहा है। सेना की रणनीति बेहद सटीक और सख्त है, लेकिन हर कदम बेहद सावधानी से उठाया जा रहा है ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।