मार्कशीट पर छपी किसी स्वामी की फोटो, छात्र ने देखा तो यूनिवर्सिटी में मचा दिया बवाल, वायरल हुई तस्वीर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : विजयनगर श्री कृष्णदेवराय विश्वविद्यालय (Vijayanagara Sri Krishnadevaraya University) के कोप्पल स्थित गविसिद्धेश्वर कला, कॉमर्स और साइंस विभाग में एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। यहां देवराज मूलीमनी नामक छात्र की मार्कशीट में उसकी फोटो की जगह किसी स्वामीजी की फोटो लग गई। छात्र ने मार्कशीट देखकर हंगामा मचा दिया और मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
क्या है पूरा मामला
देवराज ने ऑनलाइन माध्यम से एकीकृत विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधन प्रणाली (UUCMs) के जरिए अपनी मार्कशीट के लिए आवेदन किया था। कुछ दिनों बाद जब उसे मार्कशीट प्राप्त हुई, तो वह हैरान रह गया। छात्र की तस्वीर की जगह स्वामीजी की तस्वीर लगी थी, जिससे छात्र नाराज हो गया और उसने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय का जवाब
विश्वविद्यालय के मूल्यांकन रजिस्ट्रार एनएम साली ने कहा कि मार्कशीट में जो जानकारी आती है, वह छात्र द्वारा ऑनलाइन दर्ज की गई जानकारी पर आधारित होती है। उन्होंने स्पष्ट किया,
“मार्कशीट एकीकृत प्रणाली से हमें प्राप्त होती है, हमारा काम इसे प्रिंट कर छात्रों को देना है। अगर कोई गलती है, तो छात्र को UUCMs में अपनी सही जानकारी दोबारा दर्ज करनी चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि यह केवल एक छात्र की समस्या नहीं है। कुछ छात्रों ने सेल्फी फोटो अपलोड की, जबकि कुछ ने गूगल फोटो डाल दी।
आगे की कार्रवाई
मूल्यांकन रजिस्ट्रार एनएम साली ने कहा कि अब सभी छात्रों से दोबारा आवेदन लिए जाएंगे और उन्हें सही फोटो के साथ नई मार्कशीट भेजी जाएगी। साथ ही इस मामले की जांच भी की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो। यह घटना विश्वविद्यालय प्रशासन की ऑनलाइन मार्कशीट प्रबंधन प्रणाली में त्रुटियों और छात्रों की जानकारी सही ढंग से दर्ज करने की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है।