अब ऑनलाइन भी मिल सकती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 11:43 AM (IST)

कोलकाता: कोलकाता पुलिस से पोस्ट मार्टम रिपोर्ट लेने के लिए लंबा इंतजार करना बीते दौर की बात हो गई है क्योंकि अब यह रिपोर्ट ऑनलाइन मिल सकती है।  लगभग 160 साल पुराने बल के आधुनिकीकरण के प्रयास के तहत कोलकाता पुलिस अपने कई पुराने तरीकों को छोडऩे की योजना बना रही है। इनमें से एक पुराना तरीका अस्वाभाविक परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सौंपे जाने के तरीके से जुड़ा है।  कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘अब लोगों को पोस्ट मार्टम की रिपोर्टों के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हम मृतक के परिजन के लिए अपनी वेबसाइट पर रिपोर्ट अपलोड कर देंगे।’’ 

 ई-गवर्नेंस की इस पहल की शुरूआत इस सप्ताह हुई है।  अधिकारी ने इस प्रक्रिया के बारे में कहा कि इसके लिए लोगों को कोलकाता पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट-मार्टम सेक्शन में जाना होगा।  आवेदक को तारीख के साथ पोस्टमार्टम नंबर डालना होगा और वेबसाइट पर पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना होगा। तब आवेदक को अपने मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा। इसे निर्धारित स्थान पर डालना होगा।  तब आवेदक को पोस्टमार्टम रिपोर्ट डाउनलोड करने से जुड़े निर्देश मिलेंगे।  आईपीएस अधिकारी ने कहा कि हालांकि आवेदन की पुरानी प्रक्रिया भी नई प्रक्रिया के साथ कुछ समय तक चलती रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News