कोच्चि से बेंगलुरु जाने वाले IndiGo flight में बम की खबर से मचा हड़कंप, यात्रियों को Airport पर उतारा

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 01:21 PM (IST)

कोच्चि:  कोच्चि से बेंगलुरु जाने वाले इंडिगो के एक विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद उसमें सवार यात्रियों को सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतार दिया गया। हवाईअड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, विमान संख्या 6E6482 को सुबह 10.30 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होना था। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और विमान को जांच के लिए एक अलग स्थान पर ले जाया गया है। नेदुम्बस्सेरी पुलिस ने बम की धमकी की सूचना मिलने की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच के लिए एक दल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दल की शुरुआती जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News