जानें कौन है प्रीति सूदन, मनोज सोनी के इस्तीफा के बाद संभालेंगी UPSC के नए अध्यक्ष का कार्यभार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 12:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क. मनोज सोनी के इस्तीफा देने के बाद प्रीति सूदन UPSC की नई अध्यक्ष नियुक्त कर दी गई है। प्रीति सूदन 1983 बैच की आईएएस अधिकारी और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव है। वह 1 अगस्त से पद का कार्यभार संभालेंगी। बता दें मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल खत्म होने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। इसके लिए उन्होंने व्यक्तिगत वजहों का हवाला दिया था। प्रीती सूदन 2022 से यूपीएससी मेंबर के पद पर कार्यरत हैं।
कौन हैं प्रीति सूदन?
प्रीति सूदन ने अर्थशास्त्र में एमफिल और एमएससी की डिग्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से सामाजिक नीति और योजना में प्राप्त की है। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी अपना योगदान दिया है। प्रीति सूदन ने विश्व बैंक के साथ एक सलाहकार और तंबाकू नियंत्रण पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन के सीओपी-8 के अध्यक्ष के रूप में काम किया है। इसके अलावा वह मातृ, नवजात शिशु और बाल स्वास्थ्य के लिए साझेदारी की उपाध्यक्ष भी रही हैं।
प्रीति सूदन के पास सरकारी प्रशासन में अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 37 सालों का अनुभव है। उन्होंने ग्लोबल डिजिटल हेल्थ पार्टनरशिप की अध्यक्षता की है। इसी के साथ वह लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वतंत्र पैनल की सदस्य भी रही हैं। उनके प्रयासों से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध जैसे महत्वपूर्ण कानून बने हैं।