क्या आपका है Toyota Fortuner खरीदने का प्लान? जानिए दिल्ली या गुरुग्राम कहां से मिलेगी ऑन-रोड सस्ती
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत की सबसे पॉपुलर D-segment SUV मानी जाती है, जिसे नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज तक खूब पसंद करते हैं। इसकी दमदार रोड प्रेजेंस और पावरफुल परफॉर्मेंस के कारण इसकी डिमांड लगातार बनी रहती है। अगर आप दिल्ली-NCR में यह गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह जानना आपके लिए जरूरी है कि दिल्ली और गुरुग्राम में इसकी कीमत में फर्क है। कार खरीदते समय हर कोई यही सोचता है कि कहां से यह गाड़ी सस्ती मिलेगी।
यह भी पढ़ें - GST Reform: सिर्फ छोटी कारें ही नहीं ये महंगी गाड़ियां भी होंगी सस्ती, अब कम खर्च में पूरे होंगे सपने
कीमतों का अंतर: दिल्ली बनाम गुरुग्राम
1. जानकारी के अनुसार, दिल्ली में टोयोटा फॉर्च्यूनर के 4x2 AT 2.7 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 42.23 लाख रुपये है, जबकि गुरुग्राम में यह 41.93 लाख रुपये में मिलती है। यानी दोनों जगहों में करीब 30 हजार रुपये का अंतर है।
2. वहीं, 4x2 MT 2.8 डीजल वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 43.98 लाख रुपये और गुरुग्राम में 42.76 लाख रुपये है, जिससे 1.22 लाख रुपये का अंतर बनता है।
3. इसी तरह 4x2 AT डीजल में 1.29 लाख, 4x4 MT डीजल में 1.36 लाख, 4x4 AT डीजल में 1.48 लाख और GR-S 4x4 AT वेरिएंट में 1.81 लाख रुपये तक का अंतर देखने को मिलता है। यानी साफ है कि गुरुग्राम में टोयोटा फॉर्च्यूनर दिल्ली की तुलना में काफी सस्ती पड़ती है।
दरअसल, कार की ऑन-रोड कीमत केवल एक्स-शोरूम प्राइस से तय नहीं होती, बल्कि इसमें रोड टैक्स, इंश्योरेंस और अन्य चार्ज भी शामिल होते हैं। अलग-अलग राज्यों में टैक्स और इंश्योरेंस की दरें अलग होने की वजह से दिल्ली और गुरुग्राम में फॉर्च्यूनर की ऑन-रोड कीमतों में इतना अंतर आता है।