36 करोड़ का फ्लैट और 80 लाख का सोना, जानिए और क्या-क्या है सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह के पास?
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 04:35 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_34_538700678tavinder.jpg)
नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन चुकी है। आप पार्टी के बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने अपनी सीट गंवा दी है। दिल्ली के जंगपुरा से आप के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया अपने प्रतिद्वंदी तरविंदर सिंह से 600 वोटों से हारे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कि सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह कौन हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है?
करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक-
तरविंदर सिंह मारवाह की कुल संपत्ति 49.67 करोड़ रुपये है। उनके पास 4.62 लाख रुपये का नकद धन है और उनकी पत्नी के पास 1.12 लाख रुपये का नकद है। उनके बैंक में 3.20 लाख रुपये जमा हैं। तरविंदर सिंह मारवाह और उनकी पत्नी के पास 9.46 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस भी है। उनके ऊपर 11.45 करोड़ रुपये का भारी कर्ज भी है।
बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के पास 51.70 लाख रुपये की दो कारें हैं और उनकी पत्नी के पास 80.62 लाख रुपये की ज्वैलरी है। इसके अलावा, उनके पास 77 हजार रुपये के अन्य संपत्ति भी हैं। तरविंदर सिंह मारवाह के पास 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली जमीन और घर भी हैं। उनके पास जंगपुरा, दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग जगहों पर आवासीय घर और कमर्शियल बिल्डिंग हैं।
पहले कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे-
तरविंदर सिंह मारवाह पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे, लेकिन जुलाई 2022 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की। मारवाह जंगपुरा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने पहली बार 1998 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद, 2003 और 2008 में भी उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बनने में सफलता पाई। 2013 के बाद यह पहली बार है जब उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत मिली है।
स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट के रूप हुई थी करियर की शुरुआत-
एक पुरानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तरविंदर सिंह मारवाह कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत डीएवी कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट के रूप में की और 1976 में कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए। अगर हम उनके परिवार की बात करें, तो उनकी पत्नी सुरिंदर पाल कौर मारवाह प्रॉपर्टी बिजनेस चलाती हैं। उनके दो बेटियां और एक बेटा है।