चारधाम यात्रा पर जाने से पहले जान लें मौसम का मिजाज, 21 से 27 मई तक IMD ने जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 06:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों पर है। देशभर से श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि पहाड़ों पर मौसम कैसा रहेगा। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

21 मई से 27 मई तक अलर्ट, संभलकर करें यात्रा

  • मौसम विभाग ने 21 मई से लेकर 27 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें अलग-अलग दिन अलग स्तर के अलर्ट जारी किए गए हैं।
  • 21 मई को ऑरेंज अलर्ट: तेज बारिश के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
  • 22 से 27 मई तक येलो अलर्ट: इन दिनों भी मौसम खराब बना रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की चेतावनी है।

इन जिलों में रहेगा सबसे ज्यादा असर

21 मई को देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टिहरी जिलों में मौसम का असर ज्यादा रहेगा। वहीं 22 मई को पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान पत्थर या चट्टानें गिरने का खतरा बना रहेगा।

चारधाम और यात्रा मार्गों पर भी बारिश का असर

मौसम विभाग की चेतावनी सिर्फ सामान्य क्षेत्रों के लिए नहीं बल्कि चारधाम यात्रा मार्गों पर भी लागू है। केदारनाथ और यमुनोत्री जैसे कठिन और ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश और आंधी के समय यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। पैदल यात्रा के दौरान फिसलन और पत्थर गिरने का खतरा बढ़ सकता है।

देहरादून और मैदानी इलाकों में भी बदलेगा मौसम

राज्य के मैदानी इलाकों जैसे देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल, गरज के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। शहरों में ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है लेकिन सावधानी जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News