बौद्ध साधुओं को सेक्स ब्लैकमेलिंग कांड में फंसाकर बनाए 80,000 Video... जानें थाईलैंड की मिस गोल्फ का सबसे बड़ा स्कैंडल
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: थाईलैंड में एक चौंकाने वाला सेक्स ब्लैकमेलिंग कांड सामने आया है, जिसने देश की धार्मिक संस्थाओं और आम लोगों की आस्था को हिलाकर रख दिया है। 'मिस गोल्फ' नाम की एक महिला को बौद्ध भिक्षुओं को यौन संबंध में फंसाकर ब्लैकमेल करने और उनसे करोड़ों रुपए वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने महिला के घर से 80,000 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें बरामद की हैं।
कैसे खुला काले कारोबार का राज?
पुलिस को इस मामले की भनक तब लगी जब जून 2025 में बैंकॉक के एक वरिष्ठ भिक्षु ने अचानक संन्यास छोड़ने का फैसला किया। जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि एक महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस की छानबीन में जो सच सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया। महिला की पहचान विलावन एमसावात उर्फ ‘मिस गोल्फ’ के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 35 साल है।
A sex scandal is rocking the Thai monastic order with a dozen of senior monks falling for the same woman only for her to blackmail them out of millions. Here's our @ChannelNewsAsia report on why as shocking as the scandal is, it comes to very little surprise to most Thais. pic.twitter.com/vj9prGg6lY
— Saksith Saiyasombut | ศักดิ์สิทธิ์ ไสยสมบัติ (@SaksithCNA) July 17, 2025
9 भिक्षुओं से करोड़ों की उगाही
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मिस गोल्फ ने कम से कम 9 वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं को यौन संबंध में फंसा कर, उनके वीडियो बनाए और फिर उनसे लाखों थाई बाट की मांग की। सिर्फ एक ही भिक्षु से उसने यह कहकर 7.2 मिलियन बाट (लगभग ₹22 करोड़) वसूले कि वह गर्भवती है और बच्चे की देखभाल के लिए पैसे चाहिए।
80,000 वीडियो और ₹100 करोड़ की ब्लैकमेलिंग
थाई पुलिस ने महिला के घर से 80,000 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें बरामद की हैं, जिनमें अधिकांश भिक्षुओं से संबंधित हैं। अब तक सामने आए सबूतों के आधार पर कहा जा रहा है कि इस पूरे ब्लैकमेलिंग रैकेट में लगभग 385 मिलियन थाई बाट (₹100 करोड़ से ज्यादा) का लेन-देन हुआ है, जिसमें से बड़ा हिस्सा ऑनलाइन जुए में खर्च किया गया।
भिक्षुओं को पद से हटाया गया, राजा ने उपाधियां छीनीं
इस घोटाले के बाद थाईलैंड की सरकार और धार्मिक संस्थाएं हरकत में आ गई हैं। थाई राजा ने 81 भिक्षुओं की राजकीय उपाधियां रद्द कर दी हैं, जबकि कई वरिष्ठ भिक्षुओं को मंदिर से निष्कासित कर दिया गया है।
सरकार की प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई
थाई गृह मंत्रालय ने मंदिरों में वित्तीय पारदर्शिता बढ़ाने की घोषणा की है और नए धार्मिक आचार संहिता की योजना बनाई जा रही है। साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी मंदिर या भिक्षु से जुड़ी अनैतिक गतिविधियों की जानकारी हो, तो उसे रिपोर्ट करें।