रील बनाने के चक्कर में गई जान: दोस्त समझते रहे एक्टिंग, बनता रहा वीडियो

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाने की दीवानगी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। पवनी तहसील के चुल्हाळ गांव के पास एक खेत के तालाब में 17 वर्षीय तीर्थराज बरसागड़े की डूबने से मौत हो गई। यह दुखद हादसा रविवार शाम को तब हुआ, जब तीर्थराज अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहा था।

डूबते हुए मदद मांगता रहा, दोस्त समझते रहे एक्टिंग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रील बनाते समय तीर्थराज गहरे पानी में फिसल गया और डूबने लगा। वह लगातार मदद के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन उसके साथ मौजूद दोस्तों को लगा कि यह सब रील का हिस्सा है और वह एक्टिंग कर रहा है। वे मोबाइल कैमरे से उसका वीडियो बनाते रहे। जब तक उन्हें सच्चाई का एहसास हुआ और वे समझ पाए कि तीर्थराज सचमुच डूब रहा है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही अड्याल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तालाब से तीर्थराज का शव बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अड्याल थाने में पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर मशहूर होने का शौक बना जानलेवा
तीर्थराज को सोशल मीडिया पर रील बनाना बेहद पसंद था और वह अक्सर मशहूर होने के लिए ऐसे जोखिम भरे कदम उठाता था। यह दुखद घटना एक बार फिर इस बात को दर्शाती है कि थोड़ी सी प्रसिद्धि पाने के लिए उठाया गया एक गलत और लापरवाह कदम कितना जानलेवा साबित हो सकता है।

भंडारा की यह घटना सिर्फ एक दुर्घटना नहीं है, बल्कि यह हम सभी के लिए एक गंभीर चेतावनी है। यह समय है जब माता-पिता और समाज मिलकर युवाओं के डिजिटल व्यवहार पर गंभीरता से ध्यान दें और उन्हें समझाएं कि सोशल मीडिया की इस दौड़ में कहीं वे अपनी जिंदगी को ही दांव पर न लगा दें। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि युवा ऑनलाइन लोकप्रियता के बजाय अपनी सुरक्षा और जीवन को प्राथमिकता दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News