अश्लील फिल्में फ्री में देखने को मिलती हैं, जानें कैसे एडल्ट इंडस्ट्री करती है करोड़ों की कमाई
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 10:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क। एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री आज एक ऐसे विशाल कारखाने में तब्दील हो चुकी है जिसके 'उत्पाद' की पहुंच लगभग हर घर तक अपनी पैठ बना चूका है। कभी मैगजीन और डीवीडी तक सीमित रहने वाली यह इंडस्ट्री इंटरनेट के आगमन के बाद इस कदर फैली कि आज बड़ी संख्या में लोग पोर्न फिल्मों की लत का शिकार हो गए हैं। कहने को तो यह सिर्फ 'वयस्कों' के लिए फिल्में बनाती है लेकिन इसकी पहुंच हर उम्र के लोगों तक है। आज मोबाइल या लैपटॉप पर कुछ बटन दबाते ही हम एक ऐसी दुनिया में दाखिल हो जाते हैं जहां अश्लील फिल्मों का साम्राज्य फैला हुआ है। धीरे-धीरे यह आदत बनती जाती है और बच्चे से लेकर युवा तक अपनी कई रातें इसी काली दुनिया में गुजारते हैं।
क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल या किसी अन्य ब्राउजर पर कुछ कीवर्ड डालते ही हम जिस पोर्न फिल्मों की दुनिया में पहुंच जाते हैं उनकी कमाई का जरिया क्या है? बहुत से लोग कहेंगे कि कई पोर्न वेबसाइट सब्सक्रिप्शन आधारित होती हैं जो उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेती हैं। यह बात सही है लेकिन आपने यह भी देखा होगा कि ज्यादातर पोर्न वेबसाइटें हमें मुफ्त में कंटेंट उपलब्ध कराती हैं। यानी इन वेबसाइटों पर एडल्ट फिल्में देखने के लिए हमसे कोई पैसा नहीं लिया जाता। तो फिर सवाल यह उठता है कि इनकी कमाई कैसे होती है?
आपकी सोच से भी बड़ी है यह अश्लील दुनिया
पोर्न फिल्म इंडस्ट्री आज इतना विशाल रूप ले चुकी है कि यह आपकी कल्पना से भी कहीं बड़ी है। Statista.com के आंकड़ों के अनुसार 2005 से 2014 के बीच इंटरनेट पर मौजूद सभी वेबसाइटों में 4% सिर्फ एडल्ट कंटेंट वाली थीं। इतना ही नहीं इंटरनेट पर की गई सभी वेब खोजों का 13% पोर्न फिल्मों की खोज से जुड़ा था। आज लगभग 20% मोबाइल खोजें इसी से संबंधित होती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इंडस्ट्री का कारोबार लगभग 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुका है।
यह भी पढ़ें: मैच के दौरान गरमाया माहौल, Virat Kohli और KL Rahul की कहासुनी का Video सोशल मीडिया पर Viral
कैसे होता है इस 'अंधेरे' कारोबार में 'उजाला'?
एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कमाई मुख्य रूप से दो तरीकों से होती है। पहला तरीका है सब्सक्रिप्शन आधारित वेबसाइटें। ये वेबसाइटें एडल्ट कंटेंट देखने के लिए उपयोगकर्ताओं से सब्सक्रिप्शन शुल्क लेती हैं जो एक दिन, एक महीने या एक साल का भी हो सकता है। यह बिल्कुल नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार या दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह होता है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो ज्यादातर एडल्ट वेबसाइटें उपयोगकर्ताओं को मुफ्त में एडल्ट कंटेंट उपलब्ध कराती हैं लेकिन इन वेबसाइटों पर विज्ञापनों की भरमार होती है।
कई बार पोर्न फिल्म देखने के लिए उपयोगकर्ता इन विज्ञापनों के खत्म होने का इंतजार करता है तभी वह वीडियो तक पहुंच पाता है। इसके अलावा एडल्ट फिल्म देखते समय भी कई पॉप-अप हमारी स्क्रीन पर दिखाई देते हैं जिन पर क्लिक करने से उपयोगकर्ता नई वेबसाइटों या इससे जुड़े दूसरे उत्पादों तक पहुंच जाता है। अब आप उस उत्पाद को खरीदें या न खरीदें वेबसाइट फिर भी 'व्यूज' के जरिए अपनी कमाई कर चुकी होती है। इस तरह मुफ्त कंटेंट की आड़ में यह इंडस्ट्री विज्ञापनों और पॉप-अप के जरिए अरबों डॉलर का कारोबार करती है।