ज़हर हैं रसोई में रखी ये तीन चीज़ें! – FSSAI का बड़ा अलर्ट: डायबिटीज, कैंसर, हार्ट अटैक समेत 100+ बीमारियों की जड़
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हम सबकी रसोई में कुछ चीजें हैं जो खाने का स्वाद बढ़ा देती हैं – नमक, चीनी और तेल। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये स्वाद बढ़ाने वाली चीजें धीरे-धीरे आपकी सेहत को निगल रही हैं। विशेषज्ञों की मानें तो ये तीनों ही चीजें जरूरत से ज़्यादा ली जाएं तो धीमा ज़हर बन जाती हैं। यही वजह है कि अब भारत की शीर्ष खाद्य सुरक्षा संस्था FSSAI (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने एक बार फिर इन तीन तत्वों के अत्यधिक सेवन पर सख्त चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तीन चीजें 100 से भी ज्यादा गंभीर और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों की जड़ मानी जा रही हैं। हैरानी की बात ये है कि ये ज़हर हर भारतीय की रसोई में रोज़ बनता है—और हम इसे बेफिक्री से खा भी रहे हैं।
नमक – स्वाद का तड़का या सेहत का खतरा?
नमक शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखने और नसों को सुचारू रखने में मदद करता है, लेकिन अधिक मात्रा में यह हाई ब्लड प्रेशर, किडनी फेल्योर, हड्डियों की कमजोरी और यहां तक कि पेट के कैंसर तक का कारण बन सकता है।
लक्षण क्या हैं?
बार-बार प्यास लगना
हाथ-पैर में सूजन
सिरदर्द और थकान
हाई बीपी के लक्षण
चीनी – मीठा जितना स्वादिष्ट, उतना ही घातक
चीनी ऊर्जा देती है, लेकिन आज की जंक फूड और एडेड शुगर से भरपूर डाइट ने इसे बीमारियों का स्रोत बना दिया है।
चीनी के ज्यादा सेवन से हो सकता है:
वजन और मोटापे में तेज़ वृद्धि
टाइप-2 डायबिटीज़ का खतरा
फैटी लिवर
हॉर्मोनल असंतुलन
दिमागी बीमारियां जैसे अल्ज़ाइमर
तेल – हर पकवान की जान या आपकी सेहत का गला?
तेल की भूमिका शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन री-यूज़ ऑयल, डीप फ्राई और अत्यधिक मात्रा में तेल सेहत पर सीधा हमला करते हैं।
इनसे हो सकता है:
ब्लड में खराब कोलेस्ट्रॉल
हार्ट अटैक का खतरा
लिवर में चर्बी जमा होना
पेट की जलन और अपच
बार-बार इस्तेमाल किया गया तेल = कैंसर का खतरा
कैसे करें इनका सेवन नियंत्रित?
FSSAI की सलाह: "थोड़ा कम करें ताकि ज़्यादा जी सकें"
नमक: रोज़ाना 5 ग्राम से अधिक न लें। चाट मसाला, अचार और प्रोसेस्ड नमकीन से दूरी रखें।
चीनी: कुल ऊर्जा का 10% से कम ही शुगर से लें। कोल्ड ड्रिंक्स, मिठाइयों से बचें।
तेल: खाना तलने के बजाय स्टीम, बेक या ग्रिल करें। हर बार नया तेल लें और अलग-अलग किस्मों का उपयोग करें।
विशेषज्ञों की राय क्या कहती है?
डायटीशियन और मेडिकल विशेषज्ञ इस बात पर सहमत हैं कि भारत में बढ़ रही लाइफस्टाइल बीमारियों जैसे हाइपरटेंशन, हार्ट डिजीज़, ओबेसिटी और डायबिटीज के पीछे इन तीन चीज़ों की अति प्रमुख भूमिका है।