सावधान! 1 जुलाई से बदलने जा रहे हैं ये 5 नियम, रसोई से लेकर रेलवे तक इन चीज़ों पर पड़ेगा असर

punjabkesari.in Sunday, Jun 29, 2025 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जून का महीना खत्म होने वाला है और कुछ ही घंटों बाद जुलाई की शुरुआत होने जा रही है। हर महीने की तरह इस बार भी 1 जुलाई से देश में कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और घर के बजट पर पड़ सकता है। इन बदलावों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी तक शामिल है। यही नहीं भारतीय रेलवे भी अपनी सेवाओं और नियमों में कई अहम बदलाव करने जा रही है। आइए जानते हैं 1 जुलाई से लागू होने वाले ये 5 बड़े नियम और उनका आप पर क्या असर होगा।

1. LPG सिलेंडर और हवाई ईंधन की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को देश की जनता की नज़र ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किए जाने वाले बदलावों पर रहती है जो सीधे रसोई के बजट से जुड़ा हुआ है। बीते जून महीने की शुरुआत में तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 24 रुपये तक की कटौती की थी। हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से यथावत हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 1 जुलाई को इनके दाम में बदलाव देखने को मिल सकता है। एलपीजी की कीमतों के साथ ही कंपनियाँ हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में भी संशोधन कर सकती हैं जिसका असर हवाई सफर करने वाले यात्रियों पर भी पड़ेगा।

PunjabKesari

2. HDFC क्रेडिट कार्ड होगा महंगा

जुलाई की शुरुआत के साथ दूसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ है। अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1 जुलाई 2025 से यह आपके लिए खर्चीला होने वाला है। दरअसल बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ सकती है। इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर डिजिटल वॉलेट्स (जैसे Paytm, Mobikwik, FreeCharge या Ola Money) में महीनेभर में 10,000 रुपये से अधिक डालने पर 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज लगेगा।

3. ICICI ATM और IMPS ट्रांसफर चार्ज में बदलाव

1 जुलाई 2025 से लागू होने वाला तीसरा फाइनेंशियल चेंज ICICI बैंक से जुड़ा हुआ है। अब ICICI बैंक के एटीएम से मेट्रो सिटीज़ में मिलने वाली 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद की गई किसी भी निकासी पर 23 रुपये का शुल्क लागू होगा। नॉन-मेट्रो शहरों में यह लिमिट तीन तय की गई है। इसके अलावा IMPS (तत्काल भुगतान सेवा) ट्रांसफर पर भी नए चार्ज लगेंगे:

  • 1000 रुपये तक के मनी ट्रांसफर पर: 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन

  • 1000 रुपये से ज़्यादा और 1 लाख रुपये तक के ट्रांसफर पर: 5 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन

  • 1 लाख से ज़्यादा और 5 लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर: 15 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन

PunjabKesari

 

4. रेलवे टिकट और तत्काल बुकिंग के नियम बदलेंगे

चौथा बड़ा बदलाव भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों से जुड़ा हुआ है। इंडियन रेलवे 1 जुलाई से एक नहीं बल्कि दो अहम नियम बदलने जा रही है:

  • ट्रेन किराए में बढ़ोतरी: नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। हालांकि 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और मासिक पास (MST) में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन अगर 500 किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी तय करनी है तो यात्री को प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा।

  • तत्काल टिकट बुकिंग नियम: तत्काल टिकट बुकिंग से संबंधित इस बदलाव के तहत 1 जुलाई 2025 से सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूज़र्स ही IRCTC वेबसाइट या ऐप पर तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे। यह कदम फर्जी बुकिंग रोकने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: Puri Rath Yatra Stampede: पुरी रथ यात्रा भगदड़ में 3 की मौत, 10 से ज़्यादा घायल; श्रीगुंडिचा मंदिर के पास हुआ हादसा

 

5. दिल्ली में पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

पाँचवाँ और बेहद ज़रूरी बदलाव राजधानी दिल्ली में वाहन रखने वालों के लिए है। दरअसल 1 जुलाई से दिल्ली में पुराने वाहनों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल न दिए जाने का ऐलान हुआ था। कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के मुताबिक जुलाई की पहली तारीख से 'एंड-ऑफ-लाइफ' (EOL) यानी पुराने वाहनों को पंप पर ईंधन लेने की अनुमति नहीं मिलेगी। EOL के तहत ऐसे डीजल वाहन शामिल हैं जो 10 साल पुराने हों और ऐसे पेट्रोल वाहन जो 15 साल पुराने हों। यह कदम दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

ये सभी बदलाव आपकी दैनिक ज़िंदगी और वित्तीय योजनाओं पर सीधा असर डाल सकते हैं इसलिए 1 जुलाई से पहले इन नियमों को समझ लेना बेहद ज़रूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News