किशोरी अमोनकर का निधन भारतीय संगीत के लिए अपूरणीय: राष्ट्रपति

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर के निधन पर शोक जताया और कहा कि यह भारतीय संगीत की दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके बेटे बिभास अमोनकर को भेजे शोक संदेश में मुखर्जी ने कहा, मैं आपकी मां श्रीमती किशोरी अमोनकर के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं। श्रीमती अमोनकर ने दशकों तक अपनी भावपूर्ण गायिकी से संगीत प्रेमियों को सम्मोहित किया।

उन्होंने कहा कि उनका दुखद निधन भारतीय संगीत की दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है। मुखर्जी ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को उनके अथक योगदान को रेखांकित किया जिसके लिए उन्हें वर्ष 1987 में पदम भूषण और 2002 में पदम विभूषण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कल अपने संदेश में कहा, कृपया मेरी सांत्वना स्वीकार करें। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको तथा आपके परिवार के सभी सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News