'चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, मैं सिर्फ BJP के लिए प्रचार करूंगा'...राजनीति में आने की अटकलों पर बोले किच्चा सुदीप
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 03:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर अभिनेता का बयान सामने आया है। किच्चा सुदीप ने साफ शब्दों में कहा कि मैं न तो राजनीति में प्रवेश कर रहा हूं और न ही चुनाव लड़ रहा हूं।
#WATCH | "...I totally respect certain decisions Mr Modi has taken, but that has got nothing to do with me sitting here today...," says Kannada actor Kichcha Sudeep on being asked if he agrees with the ideology of BJP. pic.twitter.com/Q9b39nQTvz
— ANI (@ANI) April 5, 2023
सुदीप ने कहा कि मैं सिर्फ कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करता हूं। वहीं सुदीप के बयान पर मुख्यमंत्री बोम्मई का भी रिएक्शन आया। मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि अभिनेता सुदीप किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हैं। वह मेरा और मेरी पार्टी का समर्थन करने आए हैं।