Kia भारत में जल्द लेकर आ रही है EV9 इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर देगी 239km की रेंज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 12:22 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Kia India बहुत जल्द EV9 लेकर आ रही है। पिछले साल कंपनी ने इसे जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित किया गया था। Kia EV9 ऑटो कंपनी के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जिसे Hyundai Ioniq 5 के साथ साझा किया गया है। इसका व्हीलबेस 122 इंच और कुल लंबाई 197 इंच है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार में 150 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो ईवी को 9.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। वहीं इसके स्टैंडर्ड RWD वेरिएंट में अधिक शक्तिशाली 160 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो कार को 8.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक कार की सिंगल चार्ज पर अनुमानित रेंज 541 किमी है। किआ का दावा है कि EV9 सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 239 किमी चल सकती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News