18.94 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ Kia Carens X Line, मिलेंगे कॉस्मेटिक अपडेट्स
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 11:47 AM (IST)
ऑटो डेस्क: Kia India ने Carens X Line को मार्केट में उतार दिया है। इसे दो वेरिएंट- Petrol 7 DCT और Diesel 6AT में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 18.94 लाख और 19.44 लाख रुपए है। इसके टॉप वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं।
एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें एक्सक्लयूसिव मैट ग्राफिक कलर स्कीम दी है। अन्य अपडेट्स में पियानो ब्लैक ग्रिल, टेलगेट पर एक्स लाइन लोगो, 16 इंच डुअल टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स के लिए ग्लॉसी ब्लैक आउटलाइन दी है। वहीं इंटीरियर में नई कलर स्कीम मिलेगी। फीचर्स के मामले में रियर सीट में एंटरटेनमेंट यूनिट दिया है, जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर भी यूज़ कर सकते हैं।