''मैं नहीं आ पाऊंगा''...नए संसद भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने से खड़गे ने किया इनकार, जताई नाराजगी

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 08:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले होगा। इस सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने से नए भवन में स्थानांतरित हो सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया लेकिन उन्होंने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है। दरअसल खड़गे ने आरोप लगाया कि उन्हें काफी देर बाद यह निमंत्रण मिला है। उन्होंने राज्यसभा महासचिव प्रमोद चंद मोदी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

 

खड़गे ने राज्यसभा महासचिव को खत लिखकर कार्यक्रम के लिए देरी से न्योता मिलने पर नाखुशी जाहिर की। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को यह कार्यक्रम है जबकि उनको 15 सितंबर दोपहर 12 बजे न्योता भेजा गया। खड़गे ने कहा कि सरकार को पहले से पता था कि हमारी कांग्रेस कार्यसमिति की पहले से तय बैठक 16-17 सितंबर को हैदराबाद में होने जा रही है।

 

पत्र में खड़गे ने कहा कि मैं यह चिट्ठी बेहद निराशा से लिख रहा हूं, मुझे नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह का आपका निमंत्रण 15 सितंबर की शाम मिला, जो कि काफी देरी से है। मैं CWC की बैठकों के लिए हैदराबाद में होऊंगा, यह कार्यक्रम पहले से ही तय है। मैं 17 सितंबर देर रात दिल्ली लौटूंगा तो ऐसे में कल सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होना संभव नहीं होगा।

 

गज द्वार' के ऊपर झंडा फहराएंगे धनखड़

लोकसभा सचिवालय के अनुसार, धनखड़ नये संसद भवन के ‘गज द्वार' के ऊपर झंडा फहराएंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघावाल और वी. मुरलीधरन के अलावा राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न दलों के नेता उपस्थित रहेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नये संसद भवन का उद्घाटन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News