भारत पहुंचा Corona Virus, चीन में पढ़ने वाला केरल का छात्र आया चपेट में: स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः चीन में फैले कोरोना वायरल का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही ज रहा है और दुनिया के कई देश इसकी चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले केरल के छात्र को वायरल की पुष्टि हुई है।

PunjabKesari

वहीं दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में नोबेल कोरोना वायरस जैसे लक्षणों के साथ भर्ती तीनों मरीजों में से कोई भी इस वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि तीनों मरीजों के नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट निगेटिव है, जिसका मतलब यह है कि जांच के लिए भेजे गए उनके नमूनों में यह वायरल नहीं पाया गया है। इन मरीजों को 27 जनवरी को आरएमएल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि चीन में इस वायरस से अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News