केरल: मंदिर में विशेष पूजा करते वक्त गिरे शशि थरूर, सिर पर लगे 6 टांके

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर एक मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान गिर पड़े जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। उन्हें तिरुवनंतपुरम के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि वे खतरे से बाहर हैं लेकिन उनके माथे पर ज्यादा गहरी चोट लगने से छह टांके लगाने पड़े। थरूर मंदिर में तुलाभरम पूजा कर रहे थे।
PunjabKesari

क्या होती है तुलाभरम पूजा
तुलाभरम पूजा केरल के गिने-चुने मंदिरों में ही होती है। इस पूजा में श्रद्धालु अपने वजन के बराबर चढ़ावा चढ़ाते हैं। श्रद्धालु उन सभी चीजों को अपने भार के बराबर तोलते है जो उन्होंने भगवान को चढ़ाना होता है। वजन तोलने के लिए मंदिरों में बड़ी-बड़ी मशीनें लगी होती हैं।
PunjabKesari

चुनाव के लिए पूजा कराने पहुंचे थे मंदिर
थरूर एक बार फिर से तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार हैं। वे मंदिर में चुनाव के लिए विशेष पूजा कराने आए थे। थरूर दो बार इस सीट से सांसद चुने गए हैं। इस बार उनका मुकाबला भाजपा नेता और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मानेम राजशेखरन और सीपीआई विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सी. दिवाकरन से है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News