हाथी को डूबने से बचाने के लिए केरल प्रसाशन ने रोक दिया डैम का पानी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 11:29 AM (IST)

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर में स्थानीय प्रशासन ने इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश की है। प्रशासन ने एक हाथी को बचाने के लिए बांध का पानी ही रोक दिया। स्थानीय प्रशासन के इस काम की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अथीरापल्ली के नजदीक चलक्कुडिपुझा नदी में आई बाढ़ के कारण चरपा झरने में एक हाथी फंस गया था।
PunjabKesari
हाथी को बचाने के लिए वन विभाग और केरल राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने नदी का जलस्तर कम करने के लिए पेरिंगलकुथू बांध के दरवाजे बंद कर दिए। मछली पकड़ने गए आदिवासियों झरने के पास हाथी को फंसे देखा तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी। विभाग के अधिकारियों ने बिना देर किए हाथी को बचाने के लिए बांध का पानी रोक दिया और गजराज को सुरक्षित वहां से निकाला।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News