Covid19: केरल पुलिस का डांसिंग Video मैसेज वायरल, नाचते-नाचते भगाएं कोरोना वायरस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः Covid-19 सेे बचने के लिए जहां सोशल मीडिया पर तरह-तरह के उपाय बताए जा रहे हैं वहीं केरल पुलिस ने भी लोगों को इस वायरस के बारे में जागरुक करने का अनोखा तरीका अपनाया है। केरल पुलिस डांस कर कोरोना वायरस से बचने के तरीके बता रही है। पुलिस ने डांस करते-करते हाथ धोने का सही तरीका बताया। केरल पुलिस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खूब शेयर किया जा रहा है।

 

इस वीडियो को स्टेट पुलिस मीडिया सेंटर केरल ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा कि- घबराने की बात नहीं, सावधानी की जरूरत है...चलो एक साथ काम करते हैं। केरल पुलिस हमारे साथ है। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के अब तक 149 संक्रमित मामले सामने आए हैं। अकेले केरल में 27 मामले सामने आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News