केरलः तीन तलाक मामले में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, मिली जमानत

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 09:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तीन तलाक पर नये कानून के तहत केरल में शुक्रवार को पहली गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने 31 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी को कथित रूप से तीन तलाक देने के लिये गिरफ्तार कर लिया। ई के उस्साम को थामरसेरी न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के वारंट पर मुक्कोम में गिरफ्तार किया गया।
PunjabKesari
पुलिस ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं (वैवाहिक अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 कानून के तहत राज्य में यह पहली गिरफ्तारी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मजिस्ट्रेट के निर्देशों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। उसकी पत्नी ने सीधे अदालत में शिकायत की थी जिसने वारंट जारी किया।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति ने उसके घर आकर परिजनों के सामने तीन तलाक कह दिया। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने एक और महिला से शादी करने की कोशिश की और विदेश भाग गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News