कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष सीएए से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है : केरल के कानून मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 06:47 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम : केरल के कानून मंत्री पी. राजीव ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन ‘संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा' (यूडीएफ) नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। राजीव ने कहा कि यूडीएफ विवादास्पद कानून का विरोध करने वालों के खिलाफ चार साल पहले दर्ज आपराधिक मामलों का मुद्दा उठाकर इससे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। राजीव ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ मामले नारों या विरोध के उद्देश्य के आधार पर दर्ज नहीं किए गए थे, बल्कि इस आधार पर दर्ज किए गए थे कि लोगों ने आंदोलन के दौरान किस तरह का व्यवहार किया। केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीसन ने मंगलवार को यह मुद्दा उठाया था। 

सतीशन ने कहा, ‘‘वर्ष 2019 में, पुलिस ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ राज्य में प्रदर्शन से संबंधित 835 मामले दर्ज किए थे। गैर-आक्रामक मामले वापस लिये जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद यह कार्रवाई नहीं हो सकी है। यह सरकार के रुख पर सवाल उठाता है। मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये मुकदमे वापस क्यों नहीं लिये गये।'' 

राजीव ने कहा कि मामले वापस न लिये जाने को लेकर सरकार की आलोचना करना विभिन्न मुद्दों से ध्यान भटकाने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एजेंडा है और कांग्रेस भाजपा की प्रवक्ता के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे भाजपा से लड़ रहे हैं, तो के. सी. वेणुगोपाल और राहुल गांधी को केरल से क्यों चुनाव लड़ना चाहिए? उनका ध्यान कर्नाटक और तेलंगाना में भाजपा की लोकसभा सीट छीनने पर होना चाहिए था।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News