भगवान किसी को न दे ऐसा पति! 'तुमपर किसी ने...' पत्नी के साथ पति ने की अजीब हरकतें, फिर उबलती हुई मछली करी...
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 02:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क। केरल के कोल्लम जिले के वाइक्कल इलाके में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर उबलती हुई मछली करी फेंक दी जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। इस हिंसक हमले की वजह बेहद हैरान करने वाली है। पति को शक था कि उसकी पत्नी पर काला जादू का साया है।
घटना और हमले का कारण
यह दर्दनाक घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे चादयमंगलम थाना क्षेत्र में हुई। पीड़िता का नाम रेजिला गफूर है जबकि आरोपी पति का नाम सजीर बताया गया है जो फिलहाल फरार है। घटना वाले दिन सजीर ने रेजिला से कुछ अजीबोगरीब हरकतें करने को कहा। उसने पत्नी से बाल खोलकर उसके सामने बैठने को कहा फिर बालों में राख लगाने को कहा ताकि उसके शरीर से बुरी आत्मा (Evil Spirit) निकल जाए।
इसके बाद वह एक बाबा द्वारा दिया गया लॉकेट पत्नी की गर्दन में बांधना चाहता था। जब रेजिला ने इन सब अंधविश्वास से भरी मांगों को मानने से मना कर दिया तो सजीर भड़क उठा। गुस्से में उसने रसोई में रखी उबलती हुई मछली करी उठाई और पत्नी के चेहरे पर फेंक दी।
पत्नी की हालत
हमला इतना अचानक था कि रेजिला कुछ समझ भी नहीं पाई। दर्द से उसकी चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर में पहुंचे और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार रेजिला के चेहरे और गर्दन पर गंभीर जलन आई हैं लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगर Girlfriend के साथ घूमने का सोच रहें हैं तो पहले जान लें सारे नियम कानून, बस न करें ये गलती
काला जादू का वहम और पति का व्यवहार
जांच में यह खुलासा हुआ है कि सजीर पिछले काफी समय से इस भ्रम में जी रहा था कि उसकी पत्नी किसी अदृश्य शक्ति के असर में है। वह रेजिला के सामान्य व्यवहार को भी काला जादू से जोड़ता था और अक्सर उस पर शक करता था। इस शक के कारण वह कई बार पत्नी के साथ मारपीट भी कर चुका था। सामने आया है कि कुछ महीने पहले रेजिला ने इस घरेलू हिंसा के संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन तब पुलिस ने सजीर को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया था।
तंत्र-मंत्र का सहारा
चेतावनी के बाद भी सजीर नहीं सुधरा और वह इलाके के एक उस्ताद (तांत्रिक) के पास जाने लगा जो झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करने का दावा करता था। उस्ताद के कहने पर ही वह घर में राख लगाने, लॉकेट और ताबीज बांधने जैसी अजीब हरकतें करता था। पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 118(1) (खतरनाक तरीके से जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पति सजीर की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।
