केरल के राज्यपाल ने पीएचडी थीसिस विवाद पर कुलपति से रिपोर्ट मांगी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 12:01 AM (IST)

तिरुवनंतपुरमः राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य युवा आयोग की अध्यक्ष चिंता जेरोम की पीएचडी थीसिस में पाई गई कथित तथ्यात्मक त्रुटि पर मंगलवार को केरल विश्वविद्यालय के कुलपति से रिपोर्ट मांगी। 

सत्तारूढ़ माकपा की युवा नेता जेरोम ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की पीएचडी में प्रतिष्ठित मलयाली कवि दिवंगत चंगमपुझा कृष्ण पिल्लई की प्रसिद्ध रचना ‘ वझाक्कुला' को गलत तरीके अन्य जाने माने कवि व्यलोप्पिल्ली श्रीधर मेनन का बता दिया। इस वजह से उनकी विभिन्न वर्गों से तीखी आलोचना हो रही है। राजभवन के एक सूत्र ने पुष्टि की कि खान ने कुलाधिपति के रूप में इस संबंध में केरल विश्वविद्यालय के कुलपति से एक रिपोर्ट मांगी है। 

इससे कुछ घंटे पहले ही जेरोम ने एक प्रेस वार्ता में थीसिस में हुई गलती को स्वीकार किया था और आश्वस्त किया था कि जब थीसिस को एक किताब के रूप में छापा जाएगा तो इस त्रुटि को ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने विपक्षी युवा संगठनों द्वारा लगाए गए थीसिस में साहित्यिक चोरी के आरोपों से इनकार किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News