केरल बाढ़- केंद्र की सहायता राशि के बाद गरमाई राजनीति

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 05:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः एक ओर जहां केरल भीषण बाढ़ की चपेट से त्रस्त है तो वहीं दूसरी ओर राहत के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। इस विनाशकारी पाकृतिक आपदा की वजह से अभी तक 324 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने फौरी तौर पर 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया। जिस पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 2000 करोड़ के नुकसान की बात कही। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने भी केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।

PunjabKesari

केरल पिछले 100 सालों की सबसे भयानक बाढ़ की चपेट में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये की तत्काल मदद का ऐलान किया। 500 करोड़ से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फौरी तौर पर 100 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद का ऐलान भी किया है।

PunjabKesari

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद केरल के सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री से 2000 करोड़ रुपये की तत्काल मांग की गई थी, जिसमें पीएम ने 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। ट्वीट में तंज कसते हुए इस मदद के लिए प्रधानमंत्री धन्यवाद कहा है। सीएम विजयन ने पीएम को जानकारी दी कि राज्य में 19 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।


प्रधानमंत्री की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि केंद्रे सरकार की ओर से केरल में सभी संभावित सहायता महैया कराई जा जरी है। इसमें आर्थिक सहायता, खाद्यान्न और दवाइयों की सहायता शामिल हैं। हमने NHAI, NTPC, PGCIL को केरल में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही केंद्र ने पीएम आवास योजना, मनरेगा सहित सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत मिलने वाले फायदों को केरल में प्राथमिकता के आधार पर जारी किये जाने को भी आश्वस्त किया है।

 


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। उन्होंने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि डियर पीएम, प्लीज केरल की बाढ़ को बिना किसी तरह की देरी किए हुए राष्ट्रीय आपदा घोषित कीजिए। हमारे लाखों लोगों का जीवन, अजीविका और भविष्य दांव पर लगा हुआ है।

 

 


केंद्र सरकार की ओर से किए गए मदद के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने मुख्यमंत्री राहत कोष को 2 करोड़ रुपये दाने दिए हैं। केरल में बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर फीस और शुल्क में छूट देने की घोषणा की है। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने केरल में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने से पहले मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री के.जे एल्फोंस तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News